मुख्यमंत्री नायब सिंह आज Sonipat के दौरे पर हैं। जहां पहुंचकर CM ने जिले की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिले में पहुंचने पर सीएम सैनी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया। मां के नाम एक पेड़ अभियान के तहत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
मुख्यमंत्री ने भैरा बांकीपुर गांव में अलग-अलग विभागों की 12 से ज्यादा विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया है। गांव के राजकीय प्राईमरी स्कूल में जनसंवाद करेंगे और ग्रामीणों को संबोधित भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली सडकें, नगरपालिका कुण्डली में विभिन्न गलियों व ड्रेन के निर्माण कार्य का शुभारंभ, 220 केवीए के जीआईएस बिजली सब-स्टेशन राई का शुभारंभ, नांदनौर व कुमासपुर गांव में सीएचसी का शुभारंभ, गांव मुरथल में सब यार्ड सहित कई अन्य परियोजनाओं का शुभारंभ किया।