Jind में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी के उचाना कार्यालय में मीटिंग हुई। वक्ता के तौर पर हिसार लोकसभा अध्यक्ष पवन फौजी ने हिस्सा लिया। बूथ योद्धा बनाने सहित आप की पांच गांरटियों के बारे में विस्तार से बताया।
पवन फौजी ने कहा कि चुनाव को लेकर कमर कसने के लिए कार्यकर्ताओं को कहा गया है। सभी गांव से कार्यकर्ता मीटिंग में पहुंचे। आप की टिकट पर दावा करते हुए कहा कि जो भी पार्टी ने काम दिया है वो हमने करने का काम किया है। जल्द घोषणा उम्मीदवार की हो सकती है।
आगे बोलते हुए पवन फौजी ने कहा कि बीरेंद्र सिंह, बृजेंद्र सिंह, प्रेमलता की बात है वो एक परिवार की बात है। 50 साल से उचाना का शोषण किया है। मूलभूत सुविधाओं का उचाना में आज भी अभाव है। दुष्यंत चौटाला को बीरेंद्र सिंह तंग होकर जीतने का काम मतदाताओं ने किया। दुष्यंत ने उचाना के लोगों के साथ ठगी करने का काम किया है। भाजपा के खिलाफ वोट लेकर दुष्यंत चौटाला भाजपा के साथ चले गए। खुद के लालच को दुष्यंत चौटाला त्याग नहीं सका। इस बार लोगों ने मन बना लिया है बड़े परिवारों से मतदाता तंग आ चुके है। इस बार उचाना से आम परिवार के बेटे को विधायक बनाने का मन मतदाता बना चुके है।