चौधरी देवीलाल मेमोरियल गर्ल्स पीजी कन्या महाविद्यालय सिवाह पानीपत में आज गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज प्रधान देवेंद्र सिंह कादियान प्रदेश उपाध्यक्ष जेजेपी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
छात्राओं ने परेड करते हुए राष्ट्रध्वज को सलामी दी और योगासनों की प्रस्तुति द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। देशभक्ति नारो की ध्वनि से वातावरण को गुंजायमान किया। कॉलेज प्रधान देवेंद्र सिंह कादियान ने छात्राओं को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए उन वीर शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी। जिनकी बदौलत हमें गणतंत्र दिवस मनाने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है और प्रस्तुती देने वाली छात्राओं को 2100 रुपए की राशि कैश प्राइज में दी। वहीं समिति महासचिव जयप्रकाश कादियान ने छात्राओं की प्रस्तुति की सराहना की और उन्होंने गणतंत्र भारत एवं इसके संस्कृति पर गर्व करने को कहा।
वहीं कॉलेज महासचिव लाभ सिंह कादियान ने भी प्रोग्राम की सराहना की और हमें अपने संविधान की गरिमा को हमेशा बचाए रखना चाहिए। प्रिंसिपल डॉ. सुमन लता ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई प्रतियोगिताओं की सराहना करते हुए कहा कि हमें अपने संविधान के प्रति आस्थान्वित रहते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। इस मौके पर टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद रहा।