गणतंत्र दिवस के मौके पर Hisar को 5 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक सिटी बसों की सौगात मिली है। हरियाणा रोडवेज हिसार डिपो के जीएम मंगल सैन ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा रेवाड़ी में की गई घोषणा के तहत, इन बसों में एक सप्ताह तक यात्री नि:शुल्क सफर कर सकते हैं।
बसों को महाबीर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद हरियाणा के खेल, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता मंत्री गौरव गौतम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उपायुक्त अनीश यादव, जीएम मंगल सैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। सिटी बसें तय रूट पर चलेंगी और शहरवासियों के लिए बेहतर परिवहन सुविधा का उदाहरण बनेंगी।