हिसार के हांसी स्थित गांव सिसाय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को सीएम फ्लाइंग ने छापामार कार्रवाई की। छापे के दौरान सीएम फ्लाइंग की टीम को तीन चिकित्सक और कर्मचारी नदारद मिले। इसके अलावा कई कर्मचारी देरी से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इस दौरान टीम ने केंद्र में करीब 5 घंटे तक जांच की। टीम के दौरान जल्द रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजी जाएगी।
गांव सिसाय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार मिल रही अनियमितताओं की शिकायत के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने मंगलवार को छापामार कार्रवाई की। टीम को शिकायत मिल रही थी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का अभाव है। चिकित्सक और कर्मचारी समय पर नहीं आते हैं। न ही मरीजों को दवाईयां मिल रही है। ऐसे में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
5 घंटे जांच के बाद कब्जे में लिया हाजिरी रजिस्टर
टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य केंद्र पर छापा मारा तो कई खामियां सामने आई। वहीं कार्रवाई से पहले सिंचाई विभाग के एसडीओ संदीप को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। इस दौरान टीम को 3 चिकित्सक और कई कर्मचारी नदारद मिले। टीम ने सामुदायिक केंद्र में करीब 5 घंटे तक जांच करते हुए हाजिरी रजिस्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। टीम ने बताया कि जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजी जाएगी।
जांच के दौरान बंद मिले मरीजों के पंखे
सीएम फ्लाइंग की टीम ने सामुदायिक केंद्र में जांच के दौरान अच्छी तरह निरीक्षण किया। इस दौरान मरीजों के कमरों में लगे पंखे बंद मिले। इसके बाद टीम ने स्वास्थ्य केंद्र में मिलने वाली दवाओं सहित विभिन्न रिकॉर्ड की जांच की। जांच के दौरान टीम को केंद्र में कई खामियां नजर आई। साथ ही देरी से आने वाले कर्मचारियों से कारण पूछते हुए जानकारी ली गई।