cm flying raid

Hisar में CM Flying ने नगर परिषद में की छापेमारी, भ्रष्टाचार की मिली थी सूचना

बड़ी ख़बर हरियाणा हिसार

हरियाणा के हिसार जिले के हांसी की नगर परिषद में सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड की। इस दौरान नगर परिषद में हडकंप मच गया। सीएम फ्लाइंग की टीम को नगर परिषद में भ्रष्टाचार की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम ने नगर परिषद में छापेमारी की। इस दौरान सूबह जब टीम नगर परिषद में पहुंची तो 13 कर्मचारी कार्यालय से गैर हाजिर मिले। टीम ने इसकी तुरंत रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय में भेज दी है।

सीएम फ्लाइंग में एसडीओ ने जानकारी दी है कि उन्होंने नगर परिषद में सबसे पहले सभी अधिकारियों के हाजिरी रजिस्टर चेक किया जिसमें 13 कर्मचारियों की गैरहाजिरी को नोट किया गया है। इसके बाद टीम ने नगर परिषद से बाहर जाकर हांसी शहर में जाकर सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। इसके बाद टीम ने प्रॉपर्टी आईडी की फाइलों की जांच की।

Screenshot 928

साथ ही वहां काम कराने आए लोगों से भी बातचीत की। टीम ने प्रॉपर्टी आईडी के दस्तावेजों को भी अपने कब्जे में ले लिया। सीएम फ्लाइंग की टीम ने लोगों से बातचीत की। लोगों ने बताया कि वे कई दिनों से चक्कर लगा रहे है। इसके बाद टीम ने सफाई को लेकर जानकारी ली। इसके अलावा सफाई के क्या प्रबंध किए हैं, उसकी जानकारी हासिल की। सफाई संबंधी रिकार्ड भी टीम ने अपने कब्जे में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *