cm flying raid

Yamunanagar में अवैध माइनिंग पर CM Flying का चाबुक, प्रतिबंध के बावजूद दिन में ही चलता मिला Screening Plan, मौके पर चार Truck पकड़े

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

हरियाणा के यमुनानगर जिले के नगली 32 में नियमों की अवहेलना करते हुए एएन नाम से एक स्क्रीनिंग संयंत्र दिन में ही चल रहा था जिस पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने कार्रवाई की है। रणजीतपुर चौकी इंचार्ज माइनिंग विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की तरफ से कार्रवाई के लिए माइनिंग विभाग को लिखित शिकायत दी गई है।

यमुनानगर जिले के नगली 32 में सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक बार फिर दस्तक दी। हर बार की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने अवैध माइनिंग कर रहे खनन माफिया पर शिकंजा कसा है। सीएम फ्लाइंग की टीम जैसे ही नगली 32 के एएन स्क्रीनिंग प्लांट पर पहुंची तो स्क्रीनिंग प्लांट नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिन के उजाले में चलता मिला। जैसे ही मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम वहां पर पहुंची तो लोगों में हड़कंप मच गया। ट्रक ड्राइवर ट्रैकों को छोड़कर मौके से फरार हो गए। इस दौरान एक जेसीबी भी ड्राइवर मौके से ले जाने में कामयाब हुआ।

1 महीने पहले भी हुई थी कार्रवाई

Whatsapp Channel Join

मुख्यमंत्री उड़न दस्ते के इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि नगली 32 में एएन नाम से एक स्क्रीनिंग प्लांट नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिन में भी चल रहा है। हम मौके पर पहुंचे तो हमें वह चलता दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि दिलशाद नाम के एक व्यक्ति के नाम यह जमीन है और उसी का ही ये स्क्रीनिंग प्लांट है। दिनेश शर्मा ने बताया कि एक महीने पहले भी इसी स्क्रीनिंग संयंत्र पर कार्रवाई की गई थी और प्रदूषण विभाग की तरफ से इसे सील भी कर दिया गया था। बावजूद इसकी सील तोड़कर इसे दोबारा फिर चलाया गया है।

Screenshot 1490

सवालों के घेरे में माइनिंग विभाग

मुख्यमंत्री उड़न दस्ते के इंस्पेक्टर ने कहा कि हमने मौके से चार ट्रक भी पकड़े हैं लेकिन माइनिंग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकती। क्योंकि ट्रक ड्राइवर मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गए। मुख्यमंत्री उड़ान दस्तक इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने एक बड़ी बात कही उन्होंने कहा कि एक महीने पहले इस पर प्रदूषण विभाग की तरफ से कार्रवाई की गई थी लेकिन माइनिंग विभाग की तरफ से एक महीना बीत जाने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। ऐसे में सवाल माइनिंग विभाग पर उठाते हैं कि कार्रवाई में ढीलाई क्यों बरती गई। उन्होंने कहा कि दूसरा और वाजिब सवाल यह है कि खनन विभाग अवैध माइनिंग को रोकने क्या सक्षम नहीं है। क्योंकि दिन के उजालों में ही स्क्रीनिंग प्लांट और स्टोन क्रेशर चल रहे हैं। क्या कार्रवाई तभी होगी जब मुख्यमंत्री उड़ान दस्ते की टीम कार्रवाई करेगी।