सीएम मनोहर की सौगात, 3 लाख वार्षिक आय वालों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज यमुनानगर के दौरे पर रहे। जिस दौरान सीएम ने बड़ी घोषणा की। सीएम मनोहर ने आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाने का ऐलान किया है। सीएम के इस बड़े ऐलान ने सभी लोगों को खुशी दी है।

इस योजना के अंदर अब 3 लाख तक की सालाना इनकम वाले परिवारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। केवल 1500 रुपए जमा करवाकर लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

सीएम ने बताते हुए कहा कि 15 अगस्त से इस योजना के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक हरियाणा में 30 लाख परिवार आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे हैं, अब इस घोषणा के बाद उनके अलावा और 8 लाख परिवार योजना का लाभ उठा पाएंगे।

हरियाणा में चिरायु नाम से संचालित
इससे पहले गुरुग्राम के मानेसर में योजना के विस्तार के शुभारंभ के दौरान सीएम ने यह घोषणा की थी कि आयुष्मान भारत- PMJAY स्कीम अब हरियाणा में चिरायु के नाम से संचालित की जाएगी। बता दें कि राज्य में 12 लाख अंत्योदय परिवारों को इस योजना से जोड़ा गया है। इसके अलावा योजना के अंदर केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का दायरा बढ़ाया गया है।

38 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ

हरियाणा में अब 38 लाख परिवारों के करीब 1.50 करोड़ से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। जिसमें 5 लाख तक का इलाज सरकारी और पैनल पर प्राइवेट अस्पतालों में करवा सकेंगे। इसी के साथ अब कोई और कागज की दिखाने की भी कोई जरुरत नहीं होगी।

इस गोल्डन कार्ड के जरिए लोगों को कुल 1290 अस्पतालों में इलाज मिलेगा। जिसमें हरियाणा के लोगों को 1,290 सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में इलाज मिल सकेगा। योजना के तहत करीब 715 सरकारी अस्पतालों को और 575 निजी अस्पतालों को सूची में शामिल किया गया है। कैंसर, हार्ट अटैक जैसी बड़ी बीमारियों के साथ ही 1,500 दूसरी बीमारियों को भी इसमें कवर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *