हरियाणा के जिला रोहतक में भाजपा के प्रदेश कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन होने से पहले कार्यालय के बाहर दीवारों पर नवीन युवाओं को नौकरी देने के पोस्टर चस्पा किए गए हैं। पोस्टर में समाजसेवी एवं आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद का फोटो भी लगा हुआ है। साथ ही पोस्टर में लिखा गया है कि सीईटी की जुबान पर रहो, 65 हजार नौकरी दे सरकार। वहीं नवीन जयहिंद का कहना है कि पोस्टर चस्पा करने वालों से कुछ गलत मांग नहीं की है। सरकार अपने वादे से भटक गई है। प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया करवाना सरकार का काम है।
गौरतलब है कि हरियाणा में बेरोजगारी का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोहतक में जहां भाजपा के शीर्ष नेता प्रदेश स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन करने वाले हैं, वहीं इससे पहले कार्यालय के बाहर किसी ने पोस्टर चस्पा कर युवाओं को नौकरी मुहैया करवाने का मुद्दा उठाया है। नवीन जयहिंद की फोटो सहित चस्पा इन पोस्टरों में सीईटी की जुबान पर रहो, 65 हजार नौकरी दे सरकार का स्लोगन लिखा गया है। वहीं समाजसेवी नवीन जयहिंद का कहना है कि सरकार ने प्रदेश के युवाओं को 65 हजार नौकरी देने का वादा किया था। जिसने भी पोस्टर लगाए हैं, गलत नहीं है। मुख्यमंत्री ने करीब 1 साल पहले 31 दिसंबर 2023 तक 50 हजार नौकरी देने की बात कहीं थी। जिसको लेकर रोहतक में बेरोजगारों की बारात निकाली गई थी।

नवीन जयहिंद ने कहा कि करीब 10 साल पहले की बात है। हरियाणा के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ उस समय कृषि मंत्री हुआ करते थे। उन्होंने युवाओं को नौकरी देकर शादी करवाने का वायदा किया था, लेकिन 9 साल से ऊपर का समय हो गया है। प्रदेश का युवा ऐसे ही डर-डर के ठोकरे खाने को मजबूर है। आज ओमप्रकाश धनखड़ केंद्रीय कार्यकारिणी में हैं। वह प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करने आ रहे हैं। ऐसे में उनका एक सवाल है कि उन्होंने वादा करने के बाद अब तक कितने कुंवारे बेरोजगार युवाओं का विवाह करवाया है, उन्हें इसका डाटा देना चाहिए। सरकार ने सवां लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही है। कल को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 20 लाख नौकरियां देने की बात भी कह सकते हैं।

नवीन जयहिंद ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में 2 लाख पद खाली पड़े हैं। सरकार 1 साल पहले 50 हजार बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा कर चुकी है। उनकी मांग है कि सरकार इस बात का डाटा जारी करे कि अब तक कितने युवाओं को नौकरियां दी गई है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री प्रदेश के 50 हजार युवाओं को भी नौकरी दे देते हैं तो मैं उनके नाम का भंडारा करवाउंगा। प्रदेश सरकार अपने वादे से भटक गई है। नवीन जयहिंद ने कहा कि उसी के विरोध में आज भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए हैं, ताकि सरकार की आंखें खुल जाए और युवाओं को नौकरी मिल सके।