दादरी की रहने वाली और हिसार शहर में एक पीजी में रहकर पढ़ाई कर रही छात्रा को अज्ञात ने काॅल कर परेशान किया। युवती को देर रात फोन व गलत मैसेज किए। मामले में पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी है।
उसने बताया कि 10 सितंबर को उसके पास एक काॅल आई। उसने कहा कि राॅग नंबर है, लेकिन आरोपित शख्स ने बात करने की कोशिश की, उसने काल काट दी। इसके बाद रात 12 बजे भी काल की, उस समय वह सो रही थी।
14 सितंबर को दूसरे नंबर से काल आई, लेकिन यह वहीं व्यक्ति था, जिसने पहले काल की थी, इसके बाद आरोपित उसके पास वाट्स एप पर मैसेज करने लगा, उसे गालियां देने लगा। उस पर बात करने के लिए दबाव बनाने लगा।
गलत मैसेज किए जो आरोपित का नंबर ब्लाक कर दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।