college-ki chatra ko phone kar agyaat vayakti ne nikali galiya police ne kiya mamla darj

College की छात्रा को Phone कर अज्ञात व्यक्ति ने निकाली गालियां पुलिस ने किया मामला दर्ज

चरखी दादरी हरियाणा

दादरी की रहने वाली और हिसार शहर में एक पीजी में रहकर पढ़ाई कर रही छात्रा को अज्ञात ने काॅल कर परेशान किया। युवती को देर रात फोन व गलत मैसेज किए। मामले में पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी है।

उसने बताया कि 10 सितंबर को उसके पास एक काॅल आई। उसने कहा कि राॅग नंबर है, लेकिन आरोपित शख्स ने बात करने की कोशिश की, उसने काल काट दी। इसके बाद रात 12 बजे भी काल की, उस समय वह सो रही थी।

14 सितंबर को दूसरे नंबर से काल आई, लेकिन यह वहीं व्यक्ति था, जिसने पहले काल की थी, इसके बाद आरोपित उसके पास वाट्स एप पर मैसेज करने लगा, उसे गालियां देने लगा। उस पर बात करने के लिए दबाव बनाने लगा।

Whatsapp Channel Join

गलत मैसेज किए जो आरोपित का नंबर ब्लाक कर दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।