road accident

Haryana में डंपर ने स्कूल बस को मारी टक्कर, बच्चों में मची चीख-पुकार

हरियाणा झज्जर

हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी-जहाजगढ़ मार्ग पर स्थित अनाज मंडी के पास माता भीमेश्वरी देवी इंटरनेशनल स्कूल की बस को डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बस में सवार बच्चों को कोई चोट नहीं आई, लेकिन टक्कर के बाद स्कूल स्टाफ और परिजनों में हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार, बस मलिकपुर गांव से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। जब बस चालक ने जहाजगढ़ से बच्चों को बैठाने के बाद वजीरपुर की तरफ मोड़ने की कोशिश की, तो पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने बस को टक्कर मार दी। हादसे में बच्चों की चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन गनीमत यह रही कि कोई बच्चा घायल नहीं हुआ।

शहर चौकी प्रभारी सतबीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर जांच की गई, हालांकि अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें