weather 19 11

झूठे रेप केस की धमकियों से परेशान कंप्यूटर ऑपरेटर ने की लाइव आत्महत्या

हरियाणा कैथल

➤कैथल (हरियाणा) में 28 वर्षीय कंप्यूटर ऑपरेटर ने जहरीला पदार्थ सेवन कर जान दे दी
➤एक महिला सहित तीन लोगों पर ब्लैकमेल/परेशानी का आरोप लगाकर नाम लिए।
➤सिविल लाइन थाना पुलिस ने परिजनों के बयान पर तीनों नामजद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की

हरियाणा के कैथल जिले में मालखेड़ी निवासी विक्रम (28) ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली। राहगीरों ने जंगलात क्षेत्र में एक युवक का शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मिले मोबाइल फोन व दस्तावेज़ के आधार पर मृतक की पहचान की और शव को सरकारी अस्पताल के शवगृह भिजवाया।

image 196

परिजनों के अनुसार, विक्रम पिछले एक माह से मानसिक दबाव/डिप्रेशन में था और न परिवार से न दोस्तों से कोई बात साझा कर रहा था। परिजन का दावा है कि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। विक्रम के भाई प्रदीप ने कहा कि मृतक ने मरने से पहले बनाए वीडियो में एक महिला सुमन, उसके भाई ‘नन्हा’ (फौजी) और शुभम (कैथल) का नाम लेते हुए उन्हें अपनी परेशानी का कारण बताया। चाचा संदीप ने बताया कि विक्रम प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर था और घटना बस स्टैंड के पास जंगलात क्षेत्र में हुई।

Whatsapp Channel Join

वीडियो में कही ये बातें

लगभग 38 सेकेंड के वीडियो में विक्रम ने तीन लोगों के नाम लेते हुए कहा कि वे उसकी ज़िंदगी खराब कर रहे हैं; ‘नन्हा’ पर अपनी बहन से झूठी रेप शिकायत करवाने और अन्य शिकायतें दिलवाने का आरोप लगाया।

10 सेकेंड के दूसरे वीडियो में ‘नन्हा’ के नाम का ललकारा देकर जहरीला पदार्थ पीने की बात दिखती/सुनाई देती है। (वीडियो संवेदनशील है; प्रसारण में विवेक बरतें)

पुलिस कार्रवाई
सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी पारस के मुताबिक, परिजनों के बयान दर्ज कर तीनों नामजद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटनास्थल, मोबाइल/डिजिटल साक्ष्य और वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। पुलिस का कहना है कि जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई होगी।

परिवार की मांग
परिजनों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मृतक दो बच्चों का पिता था; परिवार ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और शीघ्र न्याय की अपील की है।