पीएम श्री स्कूल पावटी में हुआ शिक्षक प्रशिक्षण
मौखिक भाषा से बच्चों में भाषा पकड़ विकसित करने पर जोर
कार्य पुस्तिका आधारित शिक्षण को बताया गया कारगर
समालखा, अशोक शर्मा
NIPUN Bharat Haryana: निपुण भारत कार्यक्रम के तहत पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पावटी में शिक्षकों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को केआरपी हरीश और बबीता ने संयुक्त रूप से संबोधित किया और कहा कि बच्चों की भाषा पर पकड़ बनाने के लिए मौखिक भाषा से शुरुआत होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि बच्चों की भाषा में कविताएं, कहानियां आदि बुलवाकर उनकी भाषिक क्षमताओं को बेहतर किया जा सकता है। यदि बच्चों की नींव मजबूत कर दी जाए तो वे जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए बेहतर प्रयास कर सकते हैं और समाज व देश की प्रगति में योगदान दे सकते हैं।

दूसरे ग्रुप में केआरपी सुनील मोर और रेनू बेनीवाल ने कहा कि बच्चों को कार्य पुस्तिका और पाठ्यपुस्तक के माध्यम से पढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कक्षा कक्ष में सकारात्मक माहौल तैयार करने की आवश्यकता बताई, जिससे बच्चा शिक्षा को सहजता से ग्रहण कर सके।
प्रधानाचार्य सुबे सिंह ने सभी अध्यापकों को भरोसा दिलाया कि यदि किसी को प्रशिक्षण स्थल पर कोई दिक्कत है, तो उसे तत्काल हल किया जाएगा।

कोऑर्डिनेटर बलराज, प्रवीन मुवाल, सोनिया और मोंटी ने कहा कि सभी शिक्षक प्रशिक्षण के बाद अपने स्कूलों में और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान देवेंद्र, राजीव, प्रदीप रंगा, वीरेंद्र, जोगिंदर और बिजेंद्र ने एक इनोवेटिव एक्टिविटी में आंखों पर पट्टी बांधकर शिक्षकों को गतिविधियों में शामिल किया, जो बच्चों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।
कार्यक्रम में इंदु मलिक, मीका, सुषमा, सरिता, प्रेमलता, पुष्पा, नारायण सिंह, देवेंद्र, सुशीला, वीरेंद्र सिंह, जगबीर सिंह, सुरेंद्र राठी, सरोज, नीता, पवन वर्मा, हरिओम, महिपाल, शमशेर सिंह, सीमा, प्रदीप, जोगिंदर, वीरेंद्र कुमार, प्रदीप रंगा, ईशम सिंह, सतीश कुमार, तेजवीर सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।