रोहतक में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर किया गए अभद्र मजाक को लेकर अब देश भर में भाजपा ने टीएमसी सांसद व कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पुतले फूंके है। भाजपा नेताओं का कहना है कि टीएमसी सांसद ने देश के स्वधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की तुलना बंदर से की है ओर कांग्रेसी नेता राहुल गांधी हँस रहे हैं जो अशोभनीय है। जिसको लेकर देश के लोगों में रोष है इसलिए आज रोहतक के पावर हाउस पर युवा भाजपा संगठन ने टीएमसी सांसद व कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने की मांग की है।

भाजपा पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष नवीन ढुल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी और टीएमसी सांसद ने देश के राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर जो ऐसा मजाक किया है। उसको लेकर पूरे देश में रोष है और देश में अलग-अलग जगह टीएमसी सांसद एवं राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहे हैं। उसी कड़ी में आज रोहतक के पावर हाउस पर भाजपा जिला युवा संगठन इकाई इकट्ठा हुई और टीएमसी सांसद कैलाश बनर्जी व कांग्रेसी नेता राहुल गांधी का पुतला फूंका है। युवा जिला अध्यक्ष नवीन धूल का कहना है कि जब संसद के बाहर विपक्षी नेता प्रदर्शन कर रहे थे।

तभी टीएमसी सांसद कैलाश बनर्जी देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर अभद्र मजाक कर रहे थे और कांग्रेसी नेता राहुल गांधी उसकी वीडियो बना रहे थे जो असोभनीय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के यही संस्कार हैं देश के स्वधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का इस तरह से मजाक उड़ाना अमर्यादित है। ऐसे व्यक्तियों को संसद में बैठने का कोई अधिकार नहीं है और वह देश के प्रधानमंत्री और देश के उपराष्ट्रपति से मांग करते हैं कि ऐसे व्यक्तियों की सदस्यता रद्द की जाए ताकि संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति का कोई ऐसे तरीके से मजाक ना उड़ा सके।