Congress MP Deependra Hooda

पलवल में कांग्रेस की गरज: दीपेंद्र हुड्डा और उदयभान ने सैनी सरकार को घेरा, कहा— ‘वायदे पूरे करो नहीं तो मजबूती से विपक्ष निभाएगा भूमिका’

हरियाणा पलवल

पृथला विधानसभा के गदपुरी में कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया द्वारा आयोजित धन्यवाद जनसभा में कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को आड़े हाथों लिया और सरकार पर जनता से किए गए वादे पूरे न करने का आरोप लगाया।

दीपेंद्र हुड्डा का हमला: ‘सीएम उड़न खटोले में बैठे हैं, नीचे उतरने का नाम नहीं ले रहे’

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सीएम सैनी द्वारा राहुल गांधी पर दिए गए बयान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए। हुड्डा ने चुटकी लेते हुए कहा कि खुद बीजेपी के वरिष्ठ मंत्री अनिल विज भी मानते हैं कि जब से सैनी मुख्यमंत्री बने हैं, वह “उड़न खटोले” में बैठे हैं और जमीन पर उतरने का नाम नहीं ले रहे।

Whatsapp Channel Join

उन्होंने प्रदेश सरकार पर दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से चलने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावों में जनता से किए गए वादों को अब पूरा किया जाना चाहिए। सरकार को बने करीब 6 महीने हो चुके हैं, लेकिन वह विपरीत दिशा में काम कर रही है। हुड्डा ने कहा कि किसानों से धान की खरीद को लेकर किए गए वादे अब तक अधूरे हैं, बीपीएल कार्ड काटे जा रहे हैं, और HKRN कर्मचारियों का शोषण हो रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि बजट में किए गए वायदों को पूरा किया जाए, अन्यथा कांग्रेस एक मजबूत विपक्ष के रूप में उन्हें काम करने पर मजबूर करेगी।

उदयभान का तंज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने भी सीएम सैनी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जिनकी पत्नी छोटा-सा चुनाव हार चुकी हैं, वे राहुल गांधी पर टिप्पणी करने के लायक भी नहीं हैं। उन्होंने प्रदेश की कर्ज में डूबी हालत पर चिंता जताई और आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों और महिलाओं से किए गए वादे पूरे नहीं किए।

रघुवीर तेवतिया का आरोप

पृथला से कांग्रेस विधायक रघुवीर तेवतिया ने भी जनसभा में बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह सरकार जनता की नहीं, बल्कि “EVM की सरकार” है। अगर चुनावों में गड़बड़ी नहीं होती, तो आज मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा होते। उन्होंने अपने चुनाव को लेकर भी कहा कि गड़बड़ी के बावजूद वह भारी मतों से जीते, क्योंकि इस क्षेत्र का इतिहास रहा है कि भाजपा कभी यहां से चुनाव नहीं जीत सकी।

अन्य खबरें