हरियाणा के जिला रोहतक के रेलवे स्टेशन पर एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने अजब नजारा पैदा कर दिया। देखते ही देखते कांग्रेस कार्यकर्ता एक युवक की जमकर धुनाई करने में जुट गया। इस दौरान बगल में खड़ी पुलिस जब तक कुछ समझ पाती, तब तक कांग्रेस कार्यकर्ता सुनील बड़क ने युवक पर अपना पूरा गुस्सा उतार दिया। बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप करके दोनों को अलग किया।
घटना उस वक्त की है, जब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा अपने कार्यकर्ताओं के साथ हिसार के हांसी से शुरू हुई नई रेल सेवा के तहत ट्रेन में बैठकर रोहतक पहुंच रहे थे। इस दौरान उनके स्वागत में काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे थे। आरोप है कि युवक ने कांग्रेस कार्यकर्ता का मोबाइल चुरा लिया था, जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गया और उसने युवक की धुनाई कर दी।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता सुनील बड़क ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा हिसार के हांसी से रेल में बैठकर रोहतक पहुंच रहे थे। जिनके स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर खड़े थे। इस दौरान भीड़ ज्यादा थी, जिसका फायदा उठाकर एक युवक ने उनकी पेंट की जेब से मोबाइल चुरा लिया।
कांग्रेस कार्यकर्ता सुनील बड़क का कहना है कि जब उन्होंने अपने दोस्त के मोबाइल से अपने मोबाइल पर कॉल की तो मोबाइल युवक के पास बजने लगा। जब उन्होंने युवक से अपना मोबाइल लेने की कोशिश की तो आरोपी युवक ने मोबाइल वापस देने में आनाकानी करने लगा। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता ने युवक की जमकर धुनाई कर दी। बाद में युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।