रेसलर Babita Phogat ने सोशल मीडिया पर साक्षी मलिक पर कटाक्ष करते हुए एक पोस्ट साझा की। बबीता ने अपने ट्वीट में बिना नाम लिए कहा, “खुद के किरदार से जगमगाओ, उधार की रोशनी कब तक चलेगी। किसी को विधानसभा मिली, किसी को पद मिला, दीदी तुमको कुछ न मिला, हम समझ सकते हैं तुम्हारा दर्द। किताब बेचने के चक्कर में अपना ईमान बेच गई।”
यह पोस्ट साक्षी मलिक के हाल ही में जारी किए गए बायोग्राफी पर एक कटाक्ष माना जा रहा है। बबीता के इस ट्वीट पर मनोज मोर नाम के यूजर ने भी प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई।