Rohtak में सिपाही ने नहर में छलांग लगाने विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सुरक्षा बल नहर पर सिपाही की तलाश में जुट गए। रात भर प्रयास किया लेकिन अभी तक सफलता हासिल नहीं हो पाई है।
रोहतक पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने वीरवार रात को जीएनएन नहर में आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा दी। इस घटना के सूचना पुलिस को मिली तो आनन-फानन में सुरक्षा बल नहर पर सिपाही की तलाश में जुट गए। रात भर प्रयास किया लेकिन अभी तक सफलता हासिल नहीं हो पाई है। सिपाही का नाम संजय बताया गया है। हालांकि अभी नहर से सिपाही को बरामद नहीं किया जा सका है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सिपाही के नहर में छलांग लगाने की सूचना मिली है और किस कारण से ऐसा किया है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।