Inspector General of Police Karnal Mandal honored

Constable Tarsem Kumar ने गोली लगने के बाद भी दिया बहादुरी का परिचय, Police महानिरीक्षक करनाल मंडल ने किया सम्मानित

करनाल पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

गोली लगने के बावजुद भी मुख्य सिपाही तरसेम कुमार द्वारा घायल अवस्था में होते हुए लुटपाट, डकैती व हत्या इत्यादि मामलो मे वाछिंत आरोपी को पकड़ने पर सतेंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल ने मुख्य सिपाही तरसेम कुमार, अपराध अन्वेक्षण शाखा-1 कैथल को प्रशंसा-पत्र व 5000 हजार रुपये की राशि नकद देकर सम्मानित किया।

बता दें कि 27 अक्तूबर 2023 को अपराध अन्वेक्षण शाखा-1 कैथल को सूचना मिली कि 5 हजार रुपये का ईनामी बदमाश अपने साथियों सहित गांव करोडा जिला कैथल में छिपा है। जिस सूचना पर मुख्य सिपाही तरसेम कुमार सीआईए-1 कैथल द्वारा साथियों सहित नाका बंदी की गई, जो नाका बंदी के दौरान पुलिस की अपराधियों से मुठभेड हो गई और एक अपराधी ने मुख्य सिपाही तरसेम पर गोली चला दी। जो गोली लगने से घायल होने के बावजुद भी मुख्य सिपाही तरसेम द्वारा हौंसला नहीं छोडा गया और कुख्यात ईनामी बदमाश सागर को मौका पर ही पकड लिया गया।

मुख्य सिपाही तरसेम द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालते हुए बहादूरी का परिचय दिया तथा पुलिस विभाग का नाम रोशन करते हुए आमजन तथा समाज के लिए एक मिशाल कायम की। जिसके प्रोत्साहन के लिए मुख्य सिपाही तरसेम कुमार को सतेंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल ने अपराध अन्वेक्षण शाखा-1 कैथल को प्रशंसा-पत्र व 5000 हजार रुपये नकद देकर सम्मानित किया।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *