Congress MP Selja

एनएच-9 पर अंधेरा, भटकते वाहन- Kumari Selja ने गडकरी को लिखा पत्र

हरियाणा सिरसा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिरसा की सांसद Kumari Selja ने एनएच-9 (डबवाली से हिसार) पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों और संकेतकों की कमी को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। उन्होंने इस हाईवे पर यात्रियों और वाहन चालकों को हो रही परेशानियों और संभावित दुर्घटनाओं पर चिंता जताई है।

पत्र में सैलजा ने कहा कि हिसार-सिरसा हाईवे पर फतेहाबाद नगर के पास लाइट और संकेतकों की भारी कमी है। पहली बार इस रास्ते पर आने वाले यात्रियों को, खासकर रात के समय, काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सही दिशा के संकेतक न होने के कारण कई वाहन चालक डबवाली या अन्य गलत मार्गों की ओर चले जाते हैं।

“41 किमी लंबा नाला अनुपयोगी, करोड़ों की बर्बादी!”

उन्होंने अपने पत्र में डबवाली से हिसार के बीच 41 किमी लंबे नाले का भी जिक्र किया, जिस पर 61 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। लेकिन स्लैब टूटने के कारण यह नाला पूरी तरह अनुपयोगी हो गया है। बरसात के दौरान जलभराव की समस्या विकराल रूप ले लेती है, जिससे करोड़ों की बर्बादी हो रही है। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Whatsapp Channel Join

“लाइटें बंद, सरकार के दावे खोखले”

WhatsApp Image 2025 02 28 at 2.19.59 PM

सांसद सैलजा ने पत्र में लिखा कि एनएच-9 के कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं, जिनमें गांव मोरीवाला, भावदीन, डिंग मोड़, गिल्लाखेड़ा, ढाणी चानन, दरियापुर, फतेहाबाद बाइपास, रतिया बाइपास, भूना बाइपास, बडोपल, धांगड, खाराखेड़ी और अग्रोहा जैसे प्रमुख स्थान शामिल हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि 12 दिसंबर 2024 को उन्होंने इस समस्या को लेकर पहले भी पत्र लिखा था। तब उन्हें जवाब मिला था कि “हिसार-डबवाली खंड पर 2622 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं और प्रकाश व्यवस्था चालू कर दी गई है,” लेकिन हकीकत में ये लाइटें अभी तक खराब पड़ी हैं।

“दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई हो”

कुमारी सैलजा ने केंद्रीय मंत्री से इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालने की अपील की है ताकि यात्रियों और वाहन चालकों को किसी तरह की असुविधा न हो और संभावित सड़क हादसों को टाला जा सके।

अन्य खबरें