Dead body of boy and girl found at Yamunanagar railway station

Yamunanagar रेलवे स्टेशन पर युवक-युवती का मिला शव, हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही जांच

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

हरियाणा के यमुनानगर के पांसरा फाटक पर आज सुबह रेलवे ट्रैक युवक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। जीआरपी पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए यमुनानगर सिविल अस्पताल में भेज दिया है। यूवती का नाम आरती है जिसकी आयु 19 वर्ष है। पिता का नाम कृष्णा है। आरती उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला के गांव गंगोह की रहने वाली है और यमुनानगर में स्वरुप नगर कॉलोनी में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहती थी। आरती जगराम जी प्लाईबोर्ड फैक्ट्र में लेबर का काम करती थी। आरती की माता पिता के इलावा उसका 15 वर्षीय भाई है। आरती के माता पिता मेहनत मजदूरी का काम करते हैं। आरती ही अकेले अपने घर का खर्च उठा रही थी।

दूसरी और युवक का नाम कन्हैया शर्मा है जो कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गांव लोक दडी के नजदीक बड़गांव का रहने वाला है उसके पिता का नाम सुनील शर्मा है। कन्हैया का एक छोटा भाई है जो कि शास्त्री के पढाई कर रहा है कन्हैया शर्मा भी उसी फैक्ट्री में ड्रायर इंचार्ज का काम करता था। उसकी उम्र 20 वर्ष के करीब है। कन्हैइया और आरती का शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है। दोनों के शव बुरी तरह से लहूलुहान हालत में बरामद हुए।

जीआरपी थाना के कर्मचारी बोधराज का कहना है कि उन्हें सुबह 9 बजे फोन से सूचना प्राप्त हुई थी कि पंचर फाटक के नजदीक एक लड़का और एक महिला का शव पड़ा हुआ है जिसकी सूचना पर हम मौके पर पहुंचे और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए यमुनानगर के सिविल अस्पताल में भेज दिया है। दोनों एक ही फैक्ट्री में काम करते हैं दोनों की एक ही जगह से शव बरामद हुए हैं दोनों ने सुसाइड किया है या ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है यह जांच का विषय है। फिलहाल जीआरपी पुलिस द्वारा धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Whatsapp Channel Join