union protested

Yamunanagar में मृतक गाय के शव को जलाने के लिए कचरा प्लांट में मशीन दो वर्षों से पड़ी बंद, Union ने किया विरोध प्रदर्शन

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

यमुनानगर के कैल स्थित कचरा प्लांट में मृतक गायों की संस्कार मशीन को फिर से चालू किए जाने की मांग को लेकर अलग अलग धार्मिक संगठनों, किसान संगठनों और आम लोगों ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया व राम के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन जताया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि मशीन द्वारा मृतक गायों का संस्कार न होने से कुत्ते नोंच-नोंचकर गौ माता का मांस खा रहे है, जो कि हिंदू धर्म के विरुद्ध है।

बता दें कि यमुनानगर के कैल गांव के पास बने कचरा प्लांट में मृतक गायों के अंतिम संस्कार किए जाने के लिए नगर निगम की ओर से मशीन लगाई गई थी, जिसके द्वारा मृतक गायों का संस्कार किया जाता था, लेकिन पिछले 2 वर्षों से यह मशीन बंद पड़ी है और गायों की मौत होने पर गायों के शव को कैल कचरा प्लांट में फेंक दिया जाता है। यहां पर गायों के शव लावारिस हालत में पड़े रहते हैं और कुत्ते गायों के शवों को नोंच-नोंच कर खा रहे हैं। इसी के विरोध में आज सैंकड़ों की संख्या में गौ रक्षक दलों ने गायों के संस्कार की मांग को लेकर कचरा प्लांट के बाहर प्रदर्शन किया और राम के नारे लगाकर अपना विरोध जताया।

Screenshot 1829

संस्कार के लिए सरकार ने लगाई थी मशीन

भारतीय किसान यूनियन चढुनी ग्रुप, भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत ग्रुप, बजरंग दल व अन्य धार्मिक संगठनों के साथ-साथ आम जनता भी इस प्रदर्शन में शामिल हुई। भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान संजू बुंदियाना ने बताया कि आज गौ रक्षों को लेकर कचरा प्लांट पर पहुंचे हैं और उनका कहना है कि गाय हमारी माता है, उसके संस्कार के लिए सरकार ने जो मशीन लगाई थी, वह पिछले दो वर्षों से बंद पड़ी है।

Screenshot 1830

करोड़ों की मशीन चढ़ी लापरवाही की भेंट

इस मशीन को फिर से चालू किए जाने के लिए आज गौ रक्षों को अपना समर्थन देने के लिए पहुंचे हैं, क्योंकि यह करोड़ों रुपए की मशीन यहां पर लापरवाही की भेंट चढ़ी हुई है और आज धूल फाक रही है। वही जाजपा पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि जो कैल गांव के निवासी है यहां से उठने वाली दुर्गंध के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है और वह बड़ी ही स्थिति मे जीने को मजबूर हो रहे हैं । अब यह प्रदर्शन जब तक जारी रहेगा जब तक मशीन चालू नहीं हो जाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *