WhatsApp Image 2024 12 16 at 5.01.51 PM

Faridabad में उठी पुरुष आयोग बनाने की मांग, इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के विरोध में कैंडल मार्च

हरियाणा फरीदाबाद

Faridabad टीम पुरुष आयोग ने एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के विरोध में बीके चौक से नीलम चौक के बीच कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर अतुल सुभाष की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की।

पुरुष आयोग की मांग

टीम पुरुष आयोग के संस्थापक अध्यक्ष नरेश मेंहदीरत्ता ने कहा कि केंद्र सरकार से महिला आयोग और राष्ट्रीय बाल आयोग की तर्ज पर पुरुष आयोग बनाने की मांग की गई है। उन्होंने कहा, “यह सच है कि मर्द को भी दर्द होता है। इंजीनियर अतुल सुभाष ने जो प्रताड़ना सही, वह केवल वही पुरुष जान सकता है, जो ऐसे मामलों में फंसे हैं।”

WhatsApp Image 2024 12 16 at 3.35.21 PM

आत्महत्या की समस्या पर चर्चा

मेंहदीरत्ता ने पीड़ित पुरुषों से अपील की कि आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। उन्होंने कहा, “अगर किसी भी पीड़ित पुरुष को समस्या आती है, तो वह बिना झिझक हमें 24 घंटे संपर्क कर सकता है। मरने की बजाय अदालत में जाकर अपनी बात कहें, यह बेहतर है।”

प्रदर्शन में शामिल लोग

कैंडल मार्च में शामिल लोगों में समाजसेविका अनुराधा, एडवोकेट राजेश खटाना, नव प्रयास सेवा संगठन के अध्यक्ष सुनील यादव, एडवोकेट रविंद्र सिद्धू, संजीव सिद्धू, संत राम, कृष्ण कृण, गिरजेश शर्मा, जय शर्मा, और अन्य टीम पुरुष आयोग के सदस्य शामिल थे।

अन्य खबरें