डिप्टी स्पीकर और जींद से विधायक डा कृष्ण लाल मिढ़ा आज संत शिरोमणि Guru Ravidas महाराज के 648वें जन्मदिन के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर भिवानी के जीतू वाला जोहड़ स्थित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस मौके पर डा कृष्ण लाल मिढ़ा ने कहा की भारत देश अध्यात्म का देश रहा है। यहां की धरती से बड़े बड़े महान संत हुए हैं। संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज जी भी उन संत में सबसे अग्रणी थे।
जिन्होंने भारत में अध्यात्म को बढ़ाया वहीं पाखंड को मिटाने की नींव रखी थी। डिप्टी स्पीकर ने कहा की आज युवाओं को संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज जी से सिखना चाहिए। वहीं उन्होंने आयोजन समिति डा अम्बेडकर युवा संघर्ष समिति जीतू वाला जोहड़ के द्वारा अभूतपूर्व स्वागत के लिए धन्यवाद किया और बधाईयां दी। डिप्टी स्पीकर ने हाथ ही संस्था द्वारा शिक्षा के मिशन को आगे बढ़ाने के अभियान में अहम योगदान देने का भी भरोसा दिया। और संस्था को हर सम्भव सहायता देने की बात कही।
जयंती समारोह में भिवानी महेंद्रगढ़ सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह के सुपुत्र मोहित चौधरी भी अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे। चौधरी मोहित ने संस्था के द्वारा मांग पत्र की मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया वहीं उन्होंने कहा कि आज का युवा मोबाइल जैसी भयंकर बिमारी में जकड़ता जा रहा है जबकि युवाओं को शिक्षा और आत्मचिंतन की अतिआवश्यकता है। मोहित ने कहा कि हमें अपने बड़ों और सर्व समाज के प्रबुद्ध लोगों के पास बैठकर समय व्यतीत करना चाहिए क्योंकि बुजुर्ग हमेशा हितैषी रहे हैं। कार्यक्रम में बच्चों ने संत गुरु रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला और मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
इस मौके पर श्रीभगवान वसिष्ठ,रविन्द्र ठेकेदार, प्रधान संजीव रैयया, रमेश सैनी,विजय सिंहमार, राजू मेहरा,दाता राम डीएसपी, इंस्पेक्टर लज्जा राम, रमेश चन्द्र हलवासिया,वाईस चेयरमैन संदीप तंवर, पार्षद हर्षदीप डुडेजा,राजा तलवार,संजय दुआ,संजय कामरा,दर्शन लाल मिढा, प्रकाश गोठवाल, ज्ञान सिंह, कामरेड बनवारीलाल,पवन डेहनीवाल,ओपी गर्वा, सुरेश कुमार,श्याम सुंदर, बलवंत भौरिया,प्रेम कुमार,अंजलि सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।