Diljit Dosanjh

Diljit Dosanjh के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट पर संकट, हाईकोर्ट में रोक की याचिका, विवादों ने पकड़ी रफ्तार

हरियाणा चंडीगढ़

Diljit Dosanjh के 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाले बहुप्रतीक्षित कॉन्सर्ट पर अब सस्पेंस गहरा गया है। सेक्टर-23 के निवासी रणजीत सिंह ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर शो पर रोक लगाने की मांग की है। याचिका में आयोजकों और प्रशासन की तैयारियों को लेकर सवाल उठाए गए हैं।

रणजीत सिंह की याचिका में ट्रैफिक प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के पर्याप्त उपायों की कमी का जिक्र किया गया है। याचिका में चंडीगढ़ प्रशासन, डीजीपी, नगर निगम और इवेंट कंपनी को प्रतिवादी बनाया गया है। मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ इस पर सुनवाई करेगी।

क्या कॉन्सर्ट होगा या टलेगा?

हालांकि चंडीगढ़ प्रशासन ने कॉन्सर्ट के लिए व्यापक इंतजाम करने का दावा किया है। 1200 पुलिसकर्मियों के अलावा, 6 डीएसपी और 12 इंस्पेक्टर तैनात रहेंगे। ट्रैफिक रूट प्लान जारी कर दिया गया है, और आयोजन स्थल पर एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।

Whatsapp Channel Join

बाल अधिकार आयोग की सख्त हिदायत

कॉन्सर्ट को लेकर बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने शराब और हिंसा से जुड़े गाने न गाने का निर्देश दिया है। दिलजीत को खासतौर पर ‘पटियाला पैग’, ‘5 तारा’ और ‘केस’ जैसे गाने न गाने की चेतावनी दी गई है। साथ ही, छोटे बच्चों को मंच पर न बुलाने की भी सलाह दी गई है, क्योंकि तेज आवाज बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है।

दिलजीत पर पहले भी उठे विवाद

यह पहली बार नहीं है जब दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट विवादों में आया हो। इससे पहले तेलंगाना और अहमदाबाद में भी उन पर ऐसे ही प्रतिबंध लगाए गए थे। तेलंगाना में मंच पर बच्चों को बुलाने और विवादित गाने गाने पर पाबंदी लगाई गई थी।

कानूनी शिकंजे में दिलजीत

दिलजीत के इस टूर पर एक अन्य विवाद भी जुड़ा है। दिल्ली के शो के दौरान टिकट कीमतों में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एक महिला ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा था।

आगे क्या?

14 दिसंबर को दिलजीत का चंडीगढ़ कॉन्सर्ट होगा या नहीं, इसका फैसला अब हाईकोर्ट की सुनवाई पर टिका है। क्या यह विवाद उनकी लोकप्रियता पर असर डालेगा, या दिलजीत दोसांझ एक बार फिर अपने चिरपरिचित अंदाज में सभी विवादों को पीछे छोड़ देंगे?

अन्य खबरें