हरियाणा पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है जिसको लेकर आज शहर की तीन कालोनियों में नसा बेचने वालों पर नकेल कसने के लिए तलासी अभियान चलाया गया । सबसे पहले पुलिस रेंक पूरा में पहुँची जिसमे एक घर मे कुछ सामान बरामद किया रेंक पूरा के बाद करतार पूरा व इंद्रा कालोनी में तलासी ली गई। वही पुलिस को देख भीड़ भी इक्कठी हो गई ओर पुलिस कर्मियों पर परेशान करने के आरोप लगाए गए ।
रेंक पूरा के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह कई वर्षों से रेंक पूरा कॉलोनी में रह रहे हैं लेकिन पुलिस नसा तस्करों को पकड़ने के बहाने हमे परेशान करती है। आज सुबह पुलिस उनके घर मे घुस आई और घर से सामान उठाने लगे। घर से स्कूटी ,फ्रिज आदि समान उठाकर ले गए। उन्होंने कहा कि नसा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाना सही बात है और उन्हें करना भी चाहिए लेकिन वह उन्हें बेवजह परेशान कर रहे हैं जो सही नही। वहीं इस मामले पर पुलिस की तरफ से कोई बयान नही दिया गया है ।
कॉलनीवासियों का कहना है कि पुलिस ने नसा तस्करी करने वालो के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है ओर एक स्पेशल नारकॉटिक्स विभाग भी बनाया गया है। लेकिन उसके बाद भी शहर की कुछ कॉलोनियों से नसा तस्करी की सूचनाएं मिलती रही है जिसमे रेंक पूरा भी शामिल हैं। रेंक पूरा में कई दिनों से नसा तस्करी की शिकायत मिल रही थी। वहीं पहले भी इस कॉलोनी में नसा तस्करी करने वालों पर करवाई की जा चुकी है।