IMG 20250414 WA0022

जन समस्याओं को हल्के में न लें, तुरंत प्रभाव से हो कार्रवाई : तोशाम क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने अफसरों को दिए कड़े निर्देश

हरियाणा

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने तोशाम क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लें और उन पर बिना देर किए ठोस कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अभियानों के दौरान लोगों की ओर से बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और नहरी जल आपूर्ति जैसी समस्याएं उठाई जाती हैं, जिनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए।

सोमवार को विजय नगर स्थित अपने निवास स्थान पर आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्माण से जुड़े कार्यों के लिए तुरंत एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए और आश्वस्त किया कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही और शिथिल कार्यशैली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और बैठक के दौरान हर अधिकारी के पास ठोस कार्रवाई रिपोर्ट होनी चाहिए।

सांसद चौधरी ने मंडियों में फसल खरीद को लेकर सरसों के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को मंडियों में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

Whatsapp Channel Join

बैठक में उन्होंने सिंचाई, जन स्वास्थ्य, स्वास्थ्य, विकास एवं पंचायत, महिला एवं बाल विकास, पशुपालन और मछली पालन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से एक-एक कर जानकारी ली और अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की।

इस अवसर पर तोशाम के एसडीएम डॉ अश्वीर नैन, सिविल सर्जन डॉ रघुबीर शांडिल्य, बिजली निगम के एससी विजेंद्र लांबा, हरि सिंह सांगवान, अमर सिंह हालूवासिया, प्रदीप गोलागढ़, मीनू अग्रवाल, प्रदीप कौशिक और दिलबाग नीमड़ी समेत अनेक गणमान्य नागरिक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य खबरें