हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री राजेश नागर ने करनाल दौरे के दौरान कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। नागर ने कहा कि कांग्रेस आज तक अपना विपक्ष का नेता भी तय नहीं कर सकी है, जिससे यह साफ झलकता है कि पार्टी में भारी गुटबाजी और मतभेद हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जो पार्टी खुद को बड़ी पार्टी कहती है, वह एक नेता तक नहीं चुन पा रही और न ही संगठन को मजबूत बना पाई—ऐसे में वह अपना वर्चस्व कैसे बचाएगी।
राजेश नागर ने बताया कि उन्होंने करनाल की कई मंडियों का दौरा किया और वहां किसानों व आढ़तियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि मंडियों में किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी और किसानों को समय पर फसल की पूरी पेमेंट मिल रही है।
इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरियाणा को दी गई बड़ी सौगातों का उल्लेख किया और कहा कि इसके लिए प्रदेश प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता है।