हजारों की रिश्वत लेने वाला डॉक्टर रंगेहाथ गिरफ्तार

करनाल बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के करनाल में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने निसिंग कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) के डॉक्टर को 28 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर रंगेहाथ पकड़ा ओर गिरफ्तार किया। डॉक्टर ने एक व्यक्ति से फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के नाम पर 28 हजार मांगे।

विस्तार में…

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो टीम को सूचना मिली थी कि निसिंग में डॉ. विकास मेडिकल सर्टिफिकेट में फ्रैक्चर दिखाने के लिए पैसों की डिमांड कर रहा है और वो भी कुछ पैसों की नहीं करीब 28 हजार की मांग। सूचना मिलने पर तुरंत ही एंटी करप्शन ब्यूरो टीम मौके पर पहुंची।

Whatsapp Channel Join

जिसके बाद टीम ने 28 हजार के नोटों पर पाउडर लगाकर उस व्यक्ति को दे दिए जिसने मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाना था। वो व्यक्ति पैसे लेकर अंदर गया ओर मौके पर ही टीम के कुछ सदस्य भी उस व्यक्ति के आसपास मौजूद रहे। डॉ विकास गर्ग के कमरे में जाकर जब व्यक्ति ने उसको पैसे दिए तो उस समय मौके पर ही टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।

पहले बना चुका पैसे लेकर फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट

इंस्पेक्टर ने बताया कि बीते कुछ दिन पहले दो तरफ के लोगों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसमें किसी भी पक्ष को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ था। पर डॉक्टर विकास गर्ग ने दूसरी तरफ के लोगों का पैसे लेकर फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बना दिया था, जिसमें व्यक्ति को फैक्चर दिखा दिया गया था। वहीं मेडिकल के आधार पर फर्जी मेडिकल बनावाने वाले लोगों पर धारा 326 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

30 हजार लाओ तुम्हारा भी बन जाएगा

पीड़ित जब डॉक्टर के पास गया और उसने डॉक्टर को कहा कि सर इतनी लड़ाई तो हुई ही नहीं थी जिससे उनको फैक्चर आ जाए। इसके बाद उस डॉक्टर ने उससे सिधे कहा कि तुम्हारा भी बन जाएगा, लाऔ तुम भी 30 हजार रुपए निकालो।

इसके बाद ​​​​​​​​​​​​​​इंस्पेक्टर ने यह भी बताया कि पीड़ित लोग आरोपी को पैसे नहीं देना चाहते थे। जिस कारण उन्होंने विजिलेंस को शिकायत दी। शिकायतकर्ताओं की शिकायत के अधार पर टीम ने आरोपी डॉक्टर को पैसे लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

इंस्पेक्टर सचिन का कहना है कि टीम द्वारा डॉक्टर से पूछताछ जारी है। साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उससे गहनता से पूछताछ की जा सके।