करनाल के जिम में हार्ट अटैक से मरे डीएसपी जोगिंद्र देशवाल ने ट्रेडमिल पर 15 मिनट रनिंग की थी। इसके बाद उन्होंने स्ट्रेचिंग की और फिर कुछ देर बैठे कि अचानक सीने में दर्द हुआ। जिसके बाद वह वहीं जमीन पर गिर पड़े। इसका खुलासा करनाल के फिटनेस इनसाइड जिम से जुड़े लोगों ने किया।
उन्होंने कहा कि जब डीएसपी को हार्ट अटैक आया तो जिम में उस वक्त एक डॉक्टर कमल भी एक्सरसाइज करने आए थे। उन्होंने डीएसपी को फर्स्ट एड भी दिया। मगर, उनकी हालत बिगड़ती चली गई। फिर उन्हें 1 किमी दूर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने तक उनका निधन हो गया।
3 दिन पहले मनाई थी मैरिज एनिवर्सरी
डीएसपी देशवाल ने 3 दिन पहले ही मैरिज एनिवर्सरी मनाई थी। वह किसी हिल स्टेशन पर गए थे। जिसके बाद शादी की 25वीं वर्षगांठ का वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। जिसके बैकग्राउंड में उन्होंने ‘हम तेरे शहर में आए हैं, मुसाफिरों की तरह…’ गाना लगाया था।
बेटी पहली दीवाली मनाने आ रही थी
डीएसपी देशवाल परिवार में बेटा-बेटी और पत्नी छोड़ गए हैं। वह मूल रूप से झज्जर के रहने वाले थे। उनकी पत्नी शिक्षा विभाग में लेक्चरर है। पिछले साल ही उन्होंने बेटी की शादी की थी। इस बार बेटी शादी के बाद मायके में पहली दीवाली मनाने आ रही थी लेकिन उससे पहले ही घर में खुशियों की जगह मातम पसर गया।
पिता-भाई भी पुलिस में थे
परिवार के मुताबिक, डीएसपी देशवाल के पिता आरएस देशवाल भी पुलिस में थे। वह DSP के पद से रिटायर हुए। जिनका 2013 में निधन हो गया था। उनके भाई भी पुलिस में थे लेकिन उनका भी निधन हो चुका है।
पानीपत जेल में तैनात थे देशवाल
जोगिंद्र देशवाल पानीपत की जेल में तैनात थे। उनका लंबा पुलिस करियर करनाल और पानीपत का ही रहा। करनाल में वह इंस्पेक्टर के रूप में तैनात रहे। फिर 2019 में उनकी ट्रांसफर हुई। वह रोजाना सैर करने के साथ जिम जाते थे।
पुलिस बोली- हार्ट फेल से मौत की संभावना
करनाल पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में डीएसपी के हार्ट फेल होने से मौत की संभावना है। हालांकि स्पष्ट कारण पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को ही हो चुका है।