1200 675 19445497 394 19445497 1694007963492

Sikar : किसान सम्मान दिवस रूप में मनाई जाएगी पूर्व उप-प्रधानमंत्री देवीलाल की 110वीं जयंती

पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

सीकर : पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल चौटाला की 110वीं जयंती किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाई जाएगी। जनता जननायक दल द्वारा सीकर के जिला स्टेडियम में जयंती को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

बता दें कि जजपा चौटाला की जयंती के जरिए राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर औपचारिक रूप से शंखनाद कर देगी। जजपा ने राजस्थान में अपनी चुनावी पकड़ मजबूत करने के लिए सीकर जिले का चयन किया है। पार्टी के नेता जाट वोट बैंक और किसानों को साधने की कोशिश करेंगे, शेखावटी जाटों का गढ़ माना जाता है।

दूसरे राज्यों के कार्यकर्ताओं के आने की संभावना

कार्यक्रम में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के अलावा पंजाब, यूपी समेत दूसरे राज्यों से पार्टी के कार्यकर्ताओं के आने की संभावना है। दुष्यंत चौटाला और उनके भाई दिग्विजय सिंह चौटाला दल-बल सहित उन क्षेत्रों में सक्रिय हुए हैं, जहां जजपा के लिए संभावना है। इसके अलावा बॉलीवुड सिंगर यो यो हनी सिंह, पंजाबी सिंगर अल्फाज, गगन कोकरी, कमल खान, गोल्ड-इ गिल, याशिर हुसैन, गिरिक अमन, हरियाणवी सिंगर गुलजार छानीवाला, फैजलपुरिया व एमडी देसी रॉकस्टार परफॉर्मेंस करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन जिला खेल स्टेडियम में होगा। आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में एंट्री पास के आधार पर दी जाएगी।

1989 में चौधरी देवीलाल ने लड़ा था सीकर से चुनाव
सीकर लोकसभा क्षेत्र से 1989 में चौधरी देवीलाल सांसद रह चुके हैं। 1989 के लोकसभा चुनावों में चौधरी देवीलाल ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से तीन जगहों से चुनाव लड़ा। पंजाब में वे चुनाव हार गए, लेकिन हरियाणा के रोहतक और राजस्थान के सीकर लोकसभा से वे चुनाव जीत गए। एक जगह से उन्हें त्यागपत्र देना था, इसलिए उन्होंने रोहतक से इस्तीफा दे दिया, वे सीकर से जीतकर देश के उपप्रधानमंत्री बने थे।

चार जाट बहुल्य सीटें

हरियाणा में एनडीए के साथ गठबंधन की तर्ज पर जजपा राजस्थान में भी 25 से 30 सीटों पर भाजपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने के मूड में है। बात सीकर की करें तो पार्टी का सीकर, लक्ष्मणगढ़, दांतारामगढ़ और फतेहपुर सीट पर ज्यादा फॉक्स है, क्योकिं ये चार जाट बहुल्य सीटें हैं। जिन पर जाटों का प्रभाव अधिक माना जाता हैं। सीकर सीट पर जाटों का 30- 35% वोट शेयर है। जबकि लक्ष्मणगढ़ सीट पर 60- 65 प्रतिशत, दांतारामगढ़ 45- 50 प्रतिशत व फतेहपुर सीट पर 30- 35 प्रतिशत वोट शेयर हैं।

भाजपा से गठबंधन के अभी तक नहीं कोई संकेत

जनता जननायक पार्टी के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने शनिवार को सीकर के होटल पार्क एवेन्यू में पत्रकार वार्ता में कहा था कि दिल्ली से अभी सकारात्मक संकेत निकलकर आए हैं l पिछले एक हफ्ते से भाजपा- जजपा के राष्ट्रीय लेवल के नेता राजस्थान के विषय पर बात कर रहें हैं और वह दो- तीन बार मिल चुके हैं l भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व से हमारी बातचीत चल रही है l 25 सितंबर को कार्यक्रम में हमारे राष्ट्रीय लेवल के नेता स्थिति को और स्पष्ट कर देंगे। हालांकि जजपा के साथ गठबंधन करने के भाजपा ने अभी तक कोई संकेत नहीं दिए।