FIR registered against Elvish Yadav

Elvish Yadav पर लगा सांपों की तस्करी का आरोप, OTT 2 Winner के खिलाफ Noida में FIR दर्ज

बड़ी ख़बर मनोरंजन हरियाणा

बिग बॉस विनर एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। एल्विश यादव पर जहरीले सांपों की तस्करी समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में रेड डालकर पांच लोगों को अरेस्ट किया था। पुलिस को पांच कोबरा सांप भी मिले, साथ ही जहर भी मिला। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में एल्विश यादव का नाम लिया।

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एलवीश यादव मुश्किल में फंस गए है। दरअसल एल्विश के खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर क्लबों और पार्टियों में सांपो की बाइट प्रोवाइड कराने समेत कई गंभीर आरोप लगे है। जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 49 में पीएफए की टीम ने पार्टी में रेड डालकर कोबरा सांप और सांपो का जहर बरामद किया है। इस पार्टी में 5 लोग भी अरेस्ट किए गए है।

एल्विश

एल्विश यादव पर क्या है आरोप

पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में मुख्य अभियुक्त बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एलवीश यादव बताए जा रहे है। एलवीश यादव पर आरोप है कि वे नोएडा और एनसीआर में सांपो की बाइट वाली हाई प्रोफाइल पार्टिया ऑर्गनाइज़ कराते थे। इस कारण नोएडा के सेक्टर 49 थाने में एलवीश समेत 5 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

यादव 2

क्या है पूरा मामला ?

बताया जा रहा कि मेनका गांधी से जुड़ी ऑर्गेनाइजेशन पीएफए को सूचना मिली थी कि एल्विश यादव जिंदा सांपों के साथ एनसीआर के फार्म हाउस की रेव पार्टियों में वीडियो शूट कराता है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी और एल्विश यादव को मुख्य आरोपी बताया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक मुखबिर ने एल्विश से इस बारे में कॉन्टेक्ट किया था तो बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने अपने एजेंट राहुल का नंबर दिया।

एल्विश 1

इसके बाद मुखबिर ने राहुल से कॉन्टेक्ट किया और पार्टी ऑर्गेनाइज करने के लिए कहा। इसके बाद बीते दिन नोएडा के सेक्टर 51 में आरोपी प्रतिबंधित सांप लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान रेड डालकर वन विभाग की टीम और पुलिस ने 5 आरोपियों को धर दबोचा। फिलहाल इस मामले में एल्विश यादव समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हालांकि इसे लेकर बिग बॉस ओटीटी 2 विनर के ने अभी कोई रिएक्शन नहीं आया है।

यादव 1

पुलिस ने किया था भांडाफोड़

एक दिन पहले ही खबरें सामने आई थी कि पुलिस ने रेव पार्टी के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल करने के लिए तस्करी करने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा था। ये कार्यवाई नोएडा सेक्टर 51 में हुई थी, जहां से पुलिस ने छह तस्करों के पास से पांच कोबरा, दो दो मुंह वाले सांप, एक अजगर और एक लाल सांप को पकड़ा था।

यादव 12