Encounter between STF and miscreants

Sonipat-Rohtak एसटीएफ टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़, फायरिंग के दौरान एक बदमाश के पैर में लगी गोली, 3 दिन पहले गांव रूखी में हेड कांस्टेबल की गोली मारकर की थी हत्या

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के जिला सोनीपत में गोहाना-रोहतक रोड पर एसटीएफ सोनीपत, रोहतक की टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को पैर में गोली लगी है, जबकी दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए। मुठभेड़ को सोनीपत पुलिस के हेड कांस्टेबल प्रमोद की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी की पहचान झज्जर निवासी संदीप के रूप में हुई है। जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए गोहाना के सिविल अस्पताल लाया गया। इस दौरान चिकित्सक के आरोपी की हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद खानपुर कलां स्थित महिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

गौरतलब है कि सोनीपत में तीन दिन पहले सोनीपत पुलिस के एक हेड कांस्टेबल प्रमोद का शव गांव रूखी के पास रोहतक-पानीपत नेशनल हाईवे के किनारे मिला था। पुलिस को जांच में पता चला कि हेड कांस्टेबल प्रमोद मोहाना थाना में तैनात था। वह रात के करीब 11 बजे अपनी ड्यूटी खत्म कर कार से जिला रोहतक के गांव जसिया स्थित अपने घर जा रहा था। रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसकी कार और मोबाइल लूट कर हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में थाना बरोदा के जांच अधिकारी एसआई जगबीर सिंह का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो दिन पहले सिपाही की हत्या करने के आरोपी गोहाना में है और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले हैं।

मुठभेड़ 11

एसटीएफ रोहतक व सोनीपत की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गोहाना में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी झज्जर का रहने वाला संदीप है। आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल भी बरामद की है। जिसमे गोली का खोल मिला है, जबकि दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

Whatsapp Channel Join

मुठभेड़ 13

एसआई जगबीर सिंह के अनुसार मंगलवार रात 12 बजे बरोदा थाना पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि गांव रूखी के पास नीलकंठ ढाबे के सामने सड़क किनारे मुख्य सिपाही प्रमोद का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है। प्रमोद के सीने में गोली मारी गई हैं। मौके पर पहुंची बरोदा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गोहाना के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई कर्मबीर के बयान पर मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

मुठभेड़ 15

उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मी को गोली मारने वाले हत्यारों की तलाश के लिए चार टीमों का गठन किया गया था। एसटीएफ की टीम और बदमाशों के बीच गोहाना में रोहतक रोड पर सूर्या गार्डन के पास रोहतक रोड पर मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश संदीप को घायल अवस्था में खानपुर कलां स्थित पीजीआई भर्ती करवाया गया है। वहीं इनमें से दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

मुठभेड़ 12