Faridabad करनेरा गांव में बीती रात 6 हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और उन्हें बंधक बनाकर लूटपाट की। बदमाश करीब डेढ़ लाख रुपए नकद और सोने के गहने लेकर फरार हो गए।
नवीन त्यागी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात करीब 12:00 बजे छह बदमाश उनके घर की दीवार कूदकर अंदर घुसे। उस वक्त उनकी छोटी बेटी पूर्वशी अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी। बदमाश सबसे पहले उसके कमरे में घुसे और उसका मुंह बंद कर दूसरे कमरे में ले गए। बेटी ने किसी तरह अपना मुंह छुड़ाकर शोर मचाया, जिससे परिवार के अन्य सदस्य जाग गए।
परिवार के जागने के बाद बदमाशों ने सभी को बंधक बना लिया और मारपीट करते हुए घर में रखी नकदी और गहनों की मांग की। करीब एक घंटे तक दहशत फैलाने के बाद बदमाश फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।