Faridabad के अनंगपुर डेरी इलाके में बुधवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ। एलोपिक कंपनी में बॉयलर फटने से 40 वर्षीय कर्मचारी हसीन खान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही अन्य कर्मचारियों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल की कई गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ना सराय ख्वाजा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।