CIA team

हरियाणा में CIA टीम के साथ मारपीट, आर्म्स एक्ट के आरोपी को पकड़ने आई थी टीम, SI व 5 अन्य पुलिसकर्मी घायल

हरियाणा फरीदाबाद

हरियाणा के फरीदाबाद जिले के थाना भूपानी क्षेत्र में CIA टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। टीम ने आर्म्स एक्ट के आरोपी को पकड़ने की कोशिश के दौरान आरोपी के परिजनों के साथ हाथापाई की, जिसमें एक सब इंस्पेक्टर और 5 अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

CIA के सब इंस्पेक्टर सत्यवान की शिकायत के अनुसार, टीम को सूचना मिली थी कि वांछित आरोपी जतिन उर्फ जीतू भूपानी गांव में मौजूद है। जब टीम आरोपी को पकड़ने पहुंची, तो उसे HDFC बैंक के पास एक कपड़े की दुकान पर पाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम जीतू बताया, लेकिन वह अचानक भाग निकला।

टीम ने आरोपी का पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गई, जहां उसने शोर मचाया। आरोपी की आवाज सुनकर घर के बुजुर्ग सदस्य बाहर आए और गिरफ्तारी का विरोध करने लगे। जैसे ही CIA टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की, परिजनों ने धक्कामुक्की शुरू कर दी।

हालांकि, टीम ने कानून का डर दिखाते हुए लोगों को पीछे हटने की चेतावनी दी और अंततः आरोपी को पकड़कर कार में बैठा लिया। इस हाथापाई में सब इंस्पेक्टर सत्यवान और अन्य 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। अब टीम ने आरोपी को छुड़वाने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई है, और मामले की जांच जारी है।

अन्य खबरें