Faridabad हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि भाजपा राज में फरीदाबाद भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुका है। उन्होंने कहा कि नगर निगम में 200 करोड़ रुपये के घोटाले की चर्चा अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि अब एक और बड़ा घोटाला सामने आ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के प्रभावशाली नेताओं के संरक्षण में सूरजकुंड रोड स्थित ईरोज ग्रुप की लेकवुड सिटी में गरीबों के लिए आरक्षित प्लॉट हड़प लिए गए। इससे भाजपा का भ्रष्टाचारी चेहरा उजागर होता है।

उदयभान ने खुलासा किया कि नगर निगम में भाजपा के टिकट पर पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे एक उम्मीदवार ने अपने हलफनामे में करोड़ों की संपत्ति घोषित की है, जबकि उन्होंने ही इस सोसायटी में आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के लिए आरक्षित प्लॉट लिए हैं। यही नहीं, हरियाणा सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवैध रूप से प्लॉट आवंटित किए गए हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि इस घोटाले में भाजपा सरकार के मंत्री, विधायक और अधिकारी शामिल हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने मांग की कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए।
उदयभान ने यह बयान सेक्टर-12 में कांग्रेस प्रवक्ता सुमित गौड़ के कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दिया। इस अवसर पर कांग्रेस के सह-जिला प्रभारी रोहतास बेदी, मेयर प्रत्याशी लता रानी गुर्जर के प्रतिनिधि रिंकू चंदीला, वरिष्ठ नेता विवेक प्रताप सिंह, योगेश गौड़, सुमित गौड़, लखन सिंगला, रोहित नागर, पराग शर्मा, युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मयंक चौधरी समेत अन्य कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे।