PN 1 28 April 2 scaled

फरीदाबाद कनेक्टिविटी से बनेगा लॉजिस्टिक हब: केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 87 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

हरियाणा

फरीदाबाद में सोमवार का दिन विकास कार्यों के लिहाज से ऐतिहासिक बन गया, जब केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शहरवासियों को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। वार्ड नंबर-12 में हार्डवेयर चौक से पंचकुईया रोड तक इंटरलॉकिंग टाइल्स से सर्विस रोड के निर्माण कार्य और एनआईटी-01 के रोज गार्डन के जीर्णोद्धार की नींव बुजुर्गों से नारियल तुड़वाकर रखी गई। साथ ही धौज क्रशर जोन तक सड़क की विशेष मरम्मत कार्य का भी विधिवत शुभारंभ किया गया।

रोज गार्डन को मिलेगा नया रूप, सर्विस रोड निर्माण भी शुरू

केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि बड़खल विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े पार्क रोज गार्डन के सौंदर्यीकरण पर तेजी से काम शुरू हो चुका है। लगभग 1.06 करोड़ रुपये की लागत से सिंथेटिक ट्रैक और 18 लाख रुपये की लागत से 5 फ्लावर क्यारियों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही 70 लाख रुपये की लागत से लाइट व म्यूजिक सिस्टम भी लगाया जाएगा। इसी क्रम में, 46 लाख रुपये की लागत से हार्डवेयर चौक से पंचकुईया रोड तक इंटरलॉकिंग टाइल्स से सर्विस रोड का भी शिलान्यास किया गया।

Whatsapp Channel Join

फरीदाबाद को बनाया जा रहा लॉजिस्टिक और ट्रांजिट हब

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं नागरिकों के हित में तैयार की गई हैं। फरीदाबाद की बेहतर कनेक्टिविटी से अब यह क्षेत्र लॉजिस्टिक और ट्रांजिट हब के रूप में उभर रहा है। केएमपी एक्सप्रेसवे, दिल्ली-वडोदरा हाईवे, मेरठ-हरिद्वार लिंक जैसी कनेक्टिविटी से
अब फरीदाबाद से देश के किसी भी कोने में सुगमता से पहुंचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि हाईवे नेटवर्क को इस तरह से जोड़ा गया है कि समय और ईंधन की भी बचत हो रही है, जिससे व्यापार, रोजगार और पर्यटन को नई गति मिलेगी।  मंगलवार को धौज पुलिस स्टेशन से क्रशर जोन तक जाने वाली सड़क के 70 लाख रुपये की लागत से  मरम्मत कार्य का भी शुभारंभ किया गया, जो लगभग 2 महीने में पूरा होगा।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सोहनपाल छोकर, पार्षद सुमन बाला, जगन फागना, हरि कृष्ण गिरोटी, गायत्री देवी, भगवान सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अन्य खबरें