WhatsApp Image 2023 10 12 at 15.51.36 2a71d36a

मंगलसूत्र Snatching करने वाले 2 आरोपियो को Crime Branch ने किया काबू, Old Market में दिया था वारदात को अंजाम

फरीदाबाद हरियाणा

हरियाणा के फरीदाबाद में ओल्ड मार्किट में महिला का सोने का मंगलसूत्र स्नैचिंग करने वाले 2 आरोपियो को क्राइम ब्रांच ने सेक्टर-48 से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से मंगलसूत्र और वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद किए है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में विकास और रोहित उर्फ चुररी का नाम शामिल है। दोनों आरोपी दिल्ली के निहाल विहार के रहने वाले है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को तिहाड जेल से प्रोडेक्शन वांरट पर लिया है। क्राइम ब्रांच टीम ने वारदात के संबंध में सीसीटीवी कैमरे और तकनीकी के सहयोग से आरोपियो का पता लगया। दोनों आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपियो ने ओल्ड फरीदाबाद मार्किट से पैदल जा रही एक महिला का सोने का मंगलसूत्र मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था।

दिल्ली में चोरी व स्नेंचिंग की 28 वारदातों को दिया अंजाम

Whatsapp Channel Join

महिला की शिकायत पर अनजान व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपियो से मंगलसूत्र व वारदात में प्रयोग की गई मोटर साइकल बरामद की गई है। दोनों आरोपी स्मेक व शराब पीने के आदि है। आरोपी अपने शौक की पूर्ती के लिए स्नैचिंग और चोरी की वारदात को अंजाम देते है। दोनों आरोपियो ने दिल्ली में चोरी व स्नेंचिंग की 28 वारदातों को अंजाम दिया है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।