faridabad-mixi grinder se loded mahindra pickup gaadi ko chori krne wale 3 aaropio ko crime branch sector 85 ki team ne kiya giraftaar

Faridabad : मिक्सी ग्राइंडर से लोडेड महिंद्रा पिकअप गाड़ी को चोरी करने वाले 3 आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद हरियाणा

क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने मिक्सी ग्राइंडर से लोडेड महिंद्रा पिकअप गाडी की चोरी करने वाल े3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी बल्लभगढ़ ट्रांसपोर्ट में ड्राइवर का काम करते हैं। तीनों आरोपियों जैसे ही पता चला कि बाटा पर स्थित विजय भारत ट्रांसपोर्ट पर मिक्सी ग्राइंडर लोड हुई महिंद्रा पिकअप खड़ी हैं, उसे 19 अगस्त को लेकर फरार हो गए।
शिकायतकर्ता के अनुसार महिंद्रा पिकअप में 85 मिक्सी ग्राइंडर पैक होकर फरीदाबाद की एनआईटी एरिया में जाने थे। जिनकी अनुमानित कीमत 7.5 लाख रुपए थी। तीनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच टीम ASI देवेंद्र, मुख्य सिपाही संदीप, विक्रम, सिपाही सिकंदर, सन्नी और संजय ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से कायमगंज उत्तर प्रदेश से 15 सितंबर को यूपी पुलिस के सहयोग से पिकअप गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेशकर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।