जिले में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां एक गर्भवती महिला ने सफदरजंग अस्पताल ले जाते समय चलती एम्बुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया। यह घटना बड़खल फ्लाईओवर के पास हुई, जब महिला को अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने लगी।
बीके अस्पताल से सफदरजंग के लिए रेफर हुई थी महिला
संतोष नगर की रहने वाली महिला शुक्रवार को चेकअप के लिए फरीदाबाद के बीके अस्पताल (बादशाह खान सिविल अस्पताल) पहुंची थी। वहां डॉक्टरों ने उन्हें हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी होने के कारण दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। महिला को सरकारी एम्बुलेंस से दिल्ली भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।
एम्बुलेंस स्टाफ ने करवाई सुरक्षित डिलीवरी
बड़खल फ्लाईओवर के पास पहुंचते ही महिला की हालत बिगड़ने लगी। एम्बुलेंस में मौजूद EMT (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) संदीप ने तुरंत स्थिति संभाली और एम्बुलेंस को अस्थायी डिलीवरी रूम में बदल दिया। संदीप की सहायता से महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।
डिलीवरी के तुरंत बाद वापस अस्पताल लाया गया
डिलीवरी के बाद एम्बुलेंस स्टाफ ने बिना समय गंवाए महिला और नवजात को वापस बीके अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने मां और बच्चे की जांच की और दोनों को सुरक्षित बताया। बच्चे को नर्सरी में भर्ती किया गया है और मां का इलाज जारी है।