हरियाणा की Faridabad के ग्रीनफील्ड कॉलोनी के एक फ्लैट में करीब 2 फुट की गोह (Monitor Lizard) घुसने का मामला सामने आया है। गोह के घुसने से फ्लैट में अफरातफरी मच गई। गोह घुसने की शिकायत रेजिडेंट ने वन विभाग के अधिकारियों से की गई। वन विभाग की टीम सूचना मिलने के बाद कॉलोनी में पहुंची जहां उन्हें गोह नहीं दिखी। टीम बिना गोह का रेस्क्यू करे वापस लौट गई। गोह के डर से अभी भी चार फ्लैट्स के करीब 15 लोग दहशत में रह रहें है।
