Faridabad के बल्लभगढ़ में पंजाबी वाड़ा स्थित झाड़ू और पॉलिथीन के गोदाम में शुक्रवार देर रात लगभग 8 बजे अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। हालांकि, बाजार में भीड़ होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर पहुंचने में समय लग गया। आग की लपटों के बढ़ने के कारण गोदाम का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
मिली जानकारी के आधार पर अग्रसेन चौकी इंचार्ज संदीप ने बताया कि गोदाम के मालिक महेश, जो बल्लभगढ़ बाजार में परचून की दुकान चलाते हैं, उसने किराए के मकान को गोदाम में बदल दिया था। गोदाम में पालिथीन, झाड़ू और पानी के गिलास सहित अन्य सामान रखा हुआ था। जिसमें शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत की।
आग की वजह से गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। महेश ने बताया कि गोदाम में लगभग 10 लाख रुपए तक का सामान था और आग की वजह से मकान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। आग लगने के सही कारण का अभी पता नहीं चला है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है।