Laddu Gopal admitted to school

Haryana में भक्त और भगवान के प्रेम की गजब कहानी, लड्डू गोपाल से इतना प्यार की स्कूल में करा दिया दाखिला

धर्म पलवल हरियाणा

Haryana के पलवल से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक महिला भक्त ने अपने बच्चों के साथ-साथ अपने लड्डू गोपाल का भी स्कूल में दाखिला कराया है। यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

दीपावली के पर्व पर भुलवाना गांव निवासी रामरती अपने लड्डू गोपाल को लेकर बृजरज स्कूल पहुंची। उन्होंने स्कूल के चेयरमैन मुकेश कुमार से कहा कि वह अपने लड्डू गोपाल का दाखिला कराना चाहती हैं। रामरती ने दाखिला और मंथली फीस के बारे में जानकारी ली।

जब चेयरमैन ने फीस लेने से इनकार किया, तो रामरती ने जवाब दिया कि क्या स्कूल में सभी बच्चे निशुल्क पढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर सभी बच्चे पैसे देकर पढ़ते हैं, तो उनके लड्डू गोपाल को भी फीस देनी चाहिए। उनकी बात सुनकर चेयरमैन ने फीस की जानकारी दी, जिसके बाद रामरती ने दाखिला फीस देकर लड्डू गोपाल का स्कूल में दाखिला कराया।

रामरती ने यह भी कहा कि वह हर महीने अपने लड्डू गोपाल की फीस स्कूल में जमा करेंगी। चेयरमैन मुकेश कुमार ने बताया कि रामरती अपने लड्डू गोपाल से अपने बच्चों की तरह प्यार करती हैं और उन्हें बच्चे की तरह लाड़-प्यार करती हैं। उन्होंने कहा कि रामरती सुबह स्कूल में लड्डू गोपाल को छोड़ने और छुट्टी के बाद घर लाने का काम करेंगी।

अन्य खबरें