Copy of Copy of Copy of मुख्य सचिव के सेवा विस्तार को हाईकोर्ट में चुनौती 15 मई को अगली सुनवाई 7

हरियाणा के सभी स्कूल 1 जून से 30 जून तक रहेंगे बंद

हरियाणा

  • हरियाणा के सभी सरकारी और निजी स्कूल 1 जून से 30 जून 2025 तक पूरी तरह बंद रहेंगे।
  • 1 जुलाई 2025 (मंगलवार) से दोबारा खुलेंगे स्कूल, सभी जिलों को निर्देश जारी।
  • फतेहाबाद में पहली से आठवीं तक की कक्षाएं अब सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक लगेंगी।

HaryanaEducation: हरियाणा शिक्षा विभाग ने गर्मियों की छुट्टियों (समर वेकेशन) को लेकर आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि राज्य के सभी सरकारी व निजी स्कूल 1 जून से 30 जून 2025 तक बंद रहेंगे। स्कूलों को 30 दिन की पूरी छुट्टी दी गई है, जिसके बाद 1 जुलाई 2025 (मंगलवार) से पुनः कक्षाएं शुरू होंगी।

शिक्षा विभाग ने यह आदेश सभी जिला और खंड शिक्षा अधिकारियों को भेज दिए हैं और कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आदेशों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करें।

इसी के साथ फतेहाबाद जिले में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर बताया है कि पहली से आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगी। यह बदलाव बढ़ती गर्मी को देखते हुए किया गया है ताकि बच्चों को गर्मी से राहत मिल सके।

Whatsapp Channel Join

गौरतलब है कि हर साल हरियाणा में 1 जून से 30 जून तक समर वेकेशन होता है। लेकिन इस बार भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान (जो 50 डिग्री तक पहुंच सकता है) को देखते हुए शिक्षा विभाग ने पहले ही पूरी छुट्टियों की घोषणा कर दी है। मई में कुछ जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से राहत जरूर मिली थी, लेकिन अब मौसम विभाग के अनुसार जून में भीषण लू चलने और पारा चढ़ने की संभावना है। ऐसे में बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद रखना एक जरूरी कदम माना जा रहा है।