Haryana Lok Sabha Election 2024

Haryana News : हरियाणा में भाजपा प्रत्याशी के रोड शो में हादसा, कृष्णपाल की प्रचार गाड़ी ने युवक का पांव कुचला

फरीदाबाद

Haryana News : हरियाणा के जिला फरीदाबाद के पाली क्षेत्र में बुधवार को भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर के समर्थन में रोड शो का आयोजन किया गया। रोड शो के दौरान सड़क की साइड में खड़े एक युवक को एक कार ने कुचल दिया। जिसका पांव पूरी तरह कुचला गया और कई उंगलियां चकनाचूर हो गई। इसके बाद कार ड्राइवर ने उसे पास के ही एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया और वहीं छोड़कर फरार हो गया।

घायल कुलदीप का आरोप है कि बुधवार को भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर की रैली के दौरान रोड शो उनके गांव पाली में बस कॉलोनी राम तलैया मंदिर के पास से गुजर रहा था। इस दौरान वह रोड शो को देखने के लिए सड़क पर साइड में खड़ा था। तभी एक प्रचार गाड़ी को ड्राइवर बैक कर रहा था। जिसका पहिया उसके पांव पर चढ़ गया और वह लहूलुहान हो गया।

घायल

इसके बाद गाड़ी के चालक ने किसी तरह उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहीं छोड़कर फरार हो गया। वहीं घायल युवक को इलाज के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में लाया गया है। जिसके पांव की कई उंगलियां कुचल कर खराब हो गई है। उसने कहा कि पुलिस ड्राइवर पर कार्रवाई करे।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें