फरीदाबाद: हरियाणा में एक IPS अधिकारी पर यौन शोषण के आरोपों की जांच में महिला आयोग सक्रिय हो गया है। महिला आयोग ने DGP शत्रूजीत कपूर और जांच अधिकारी फतेहाबाद की SP आस्था मोदी को 29 अक्टूबर को फरीदाबाद में उपस्थित होने को कहा है। साथ ही, उन्हें अब तक की गई जांच रिपोर्ट लाने का निर्देश दिया गया है।
महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने बताया कि उनकी जांच अधिकारी से बातचीत हो चुकी है। यदि जांच में किसी प्रकार की कमी पाई गई तो दोबारा जांच के आदेश जारी किए जाएंगे। आवश्यक होने पर आयोग हरियाणा DGP से अनुरोध करेगा कि किसी वरिष्ठ अधिकारी को इस मामले की जांच सौंपी जाए।
मुख्यमंत्री का बयान, जल्द आएगी रिपोर्ट
लाडवा में अपने धन्यवादी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी इस मामले पर कहा कि जांच जारी है और जल्द ही रिपोर्ट सामने आ जाएगी।
पुलिस कर्मचारियों के बयान दर्ज
अब तक इस केस में 19 पुलिस कर्मचारियों के बयान दर्ज हो चुके हैं। रेनू भाटिया ने DGP शत्रुजीत कपूर से भी जांच रिपोर्ट की मांग की है। महिला आयोग ने IPS अधिकारी को 30 अक्टूबर को आयोग में पेश होने का निर्देश दिया है। रेनू भाटिया ने कहा है कि आरोपी चाहे किसी भी पद पर हो, दोष सिद्ध होने पर उसे बख्शा नहीं जाएगा।