counting stopped

Panipat में ईवीएम मशीन पर बवाल, कांउटिंग बंद करवाई

राजनीति पानीपत विधानसभा चुनाव हरियाणा

Panipat शहरी विधानसभा की मतगणना अचानक रुक गई है, जिसे कांग्रेस के एजेंट द्वारा रोका गया। कांग्रेस एजेंट का आरोप है कि मतगणना में मशीनों में धांधली हुई है।

कांग्रेस के एजेंट का कहना है कि जिन मशीनों में बैटरी 99% से ज्यादा दिखाई गई, उनमें बीजेपी को 65% से अधिक वोट दिखाई जा रहे हैं। इस कारण उन्होंने काउंटिंग रुकवाने का निर्णय लिया।

कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र शाह भी काउंटिंग सेंटर पर पहुंचे हैं और पार्टी ने चुनाव आयोग को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें