हरियाणा के Faridabaad जिले में एक महिला से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 98.27 लाख रुपए की Cyber ठगी का मामला सामने आया है। साइबर क्राइम पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए रोहतक से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया महिला को
पुलिस के अनुसार, 12 जुलाई 2024 को सूरजकुंड की एक महिला को एक अनजान नंबर से वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया था, जिसमें कुल 223 सदस्य थे। इसके बाद महिला को ‘स्टॉक मार्केट प्रॉफिट स्ट्रैटजी-A15’ नामक एक अन्य ग्रुप में भी शामिल किया गया। इन ग्रुप्स में विभिन्न शेयरों में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया।
98 लाख की ठगी और 35 लाख की अतिरिक्त मांग
पीड़िता ने इस लालच में आकर कई किश्तों में कुल 98.27 लाख रुपए निवेश किए। जब महिला ने अपना पैसा वापस मांगा, तो ठगों ने 5% चार्ज के नाम पर 35 लाख रुपए और मांगे। जब महिला ने इनकार किया, तो पूरी रकम हड़प ली गई।
आरोपी की गिरफ्तारी और जांच जारी
साइबर क्राइम पुलिस ने जांच के बाद सिरसा के नौरिया गेट निवासी राजन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में यह पता चला कि आरोपी के खाते में ठगी से 5.65 लाख रुपए आए थे, जिन्हें चेक के माध्यम से अन्य आरोपी को दिया गया। पुलिस ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और ठगी के अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।





