Faridabad के पल्ला बायपास रोड पर झाड़ियों में एक युवक का शव मिला है। युवक के सिर पर चोट के निशान बताए जा रहे है। पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने मौके पर जांच कर शव को बीके हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया है। जानकारी के अनुसार सराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बायपास रोड पर शव मिला है हालांकि युवक की पहचान नहीं हो पाई है। युवक की पहचान आसपास के लोगों को बुलाकर करवाई जा रही है ।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि उन्होंने देखा की झाड़ियों में एक शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद वहां पर भीड़ लग गई और लोग पहुंच गए। जब उन्होंने शव को देखा तो उसके शरीर पर चोट के निशान है और सिर में चोट लगी है। गले में फंदा लगाया हो ऐसे निशान है। उन्होंने कहा कि यहां पर आसपास कई गांव है। इसके साथ ही चेहरे की पहचान नहीं हो पा रही है और यह शक जताया जा रहा है कि किसी ने उनकी हत्या की है। व्यक्ति के मुंह पर चोटों के निशान है। जिसकी वजह से उसकी शक्ल नहीं पहचाना जा रही है।
सराय थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि उन्हें सुबह लगभग 9 बजे सूचना मिली कि बायपास रोड पर जंगलों में डेड बॉडी पड़ी है। जिसके बाद उनकी टीम और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। उनका कहना है कि शव को देखकर लग रहा है कि किसी ने उसकी हत्या की है हालांकि शव की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र लगभग 40 के करीब लग रही है।





